माढ़ोताल में बैंक उप-महाप्रबंधक के घर में 1 लाख की चोरी : सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात ले उड़े शातिर चोर

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टार सिटी में देर रात एक सूने मकान का ताला तोड़कर शातिर चोर पैत्रिक जेवरातों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। दरअसल छिंदबाड़ा में बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में उप महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ पीडि़त सपरिवार बाहर गया हुआ था, जब घर आकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा था और अलमारी में रखे करीब एक लाख के गहने गायब थे। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पल्लव पाठक ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ बाहर गया हुआ था। स्टार सिटी स्थित मकान में ताला लगा था। पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वह वापस आया और देखा कि ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी का लॉक क्रेक कर, उसमे रखे कीमती जेवरात पार कर दिए । पुलिस आरोपियों को दबोचने आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने में लगी हुई है।