AAJ KA RASHI FAL:-वृषभ -आज का दिन साहस और पराक्रम में वृद्धि दिलाने वाला होगा

दिन सोमवार
मेष खर्च बढ़ने से आपकी समस्या बढ़ सकती है सोच समझकर ही काम आगे बढ़ाएं ओम नमः शिवाय का जाप करें
वृषभ आज का दिन साहस और पराक्रम में वृद्धि दिलाने वाला होगा थकान महसूस करेंगे योग प्राणायाम करें
मिथुन घर की साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं अनावश्यक तनाव मत ले माता दुर्गा की पूजा करें
कर्क लोगों को साथ लेकर चले कामयाबी मिलेगी विद्यार्थी वर्ग को मेहनत करनी पड़ेगी भगवान गणेश का पूजन अर्चन करें
सिंह आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने वाला होगा मां सरस्वती की आराधना करें
कन्या जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें अन्यथा बाद में समस्या हो सकती है बड़ों का आशीर्वाद ले
तुला मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे व्यक्तिगत मामलों में आपके प्रयास सकारात्मक होंगे सूर्य भगवान को जल अर्पित करें
वृश्चिक अपने कामों में सावधान रहकर कार्य आगे बढ़ाएं धैर्य बनाए रखें भगवान गणेश का पूजन अर्चन करें
धनु लंबे समय से यदि कोई काम रुका हुआ है तो आज उसके पूर्ण होने की संभावना है पीपल के पेड़ में दिया लगाएं
मकर कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे आधुनिक विषय में आपकी रूचि पूरी होगी गाय को चारा खिलाएं
कुंभ बिजनेस के मामले में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा सोच समझ कर आगे बढ़े जरूरतमंद को दान दे
मीन अकस्मात लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे उत्साह बना रहेगा लक्ष्मी मां का पूजन करें
ज्योतिष आचार्य पंडित लोकेश व्यास परिजात बिल्डिंग के पीछे सरस्वती कॉलोनी 9009074786