कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

महिला सरपंच के घर दबंगों ने किया हमला : स्लीमनाबाद के ग्राम कौडिय़ा में वारदात

IMG 20240228 131440

कटनी, यशभारत। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा में बीती रात दंबगों के हमले से सरपंच का परिवार जान बचाकर मौके से भागा था। परिवार के घर छोड़ते ही दंबगों ने घर को भी तहस-नहस कर दिया। मंगलवार को फिर परिजनों ने स्लीमनाबाद थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई तो थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया बल के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सरपंच रुकमणी मांझी का परिवार सोमवार की रात्रि लगभग 8 बजे खाना बनाने की तैयारी कर रहा था, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी व डंडो से हमला बोल दिया एवं बने हुए झोपड़ीनुमा घर को क्षतिग्रत करते हुए जमकर मारपीट की। हमले में सरपंच पति विष्णु मांझी व उनकी पुत्री के छोटे बच्चों को चोटे आई है।

घर में हमला करने की वजह सरपंच के घर के पीछे अंतिम संस्कार किये जाने को मना करने के कारण बनी है। सरपंच पति ने घर के पीछे संस्कार करने से मना किया था कि शासन द्वारा बनवाए गए मुक्ति धाम में ही अंतिम संस्कार करें, लेकिन कुशवाहा समाज के लोग नहीं माने ओर चेता काछी, उस्ताज काछी, विक्रम काछी, तुलसी, नरेश, रमेश, शिवचरण काछी, प्रकाश बाराती सहित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से हमला किया।

 

हमले के दौरान घर में रखी हुई सामग्री टीवी, कूलर, फ्रिज, पंखों को तोड़ दिया गया एवं पंचायत की शासकीय संपत्ति को भी खासा नुकसान पहुंचाया गया, जिसमें कचरा वाहन गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। स्लीमलनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 325, 427, 506ए 34, 3-1, 2 अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

Related Articles

Back to top button