जबलपुर

भूरा ज्वेलर्स सहित अन्य दो फर्मों में लगी 37 लाख की पेनाल्टी,15 घंटे की स्टेट जीएसटी कार्यवाही समाप्त हुई सुबह चार बजे

जबलपुर यश भारत।स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन ब्यूरो, जबलपुर ने टैक्स में मिली अनियमितताओं को लेकर भूरा ज्वेलर्स ग्रुप की तीन फर्मों में एक साथ गुरूवार को छापेमारी की थी जिसके बाद 15 घण्टे कार्यवाही जारी रखने के पश्चात आज सुबह 4.00 बजे समाप्त की गई ।व्यवसायियों द्वारा स्टॉक में आ रहे अंतर की राशि पर टैक्स एवं पेनाल्टी की राशि जमा करने पर सहमति देते हुए तीनों फर्म मिलाकर कुल 37.00 लाख रुपये DRC 03 अर्थात के माध्यम से जमा किए गए।टैक्स एवं पेनॉल्टी की राशि जमा होने के पश्चात कार्यवाही समाप्त की गई .शेष दस्तावेजों का सत्यापन एवं परीक्षण की कार्यवाही दीपावली के पश्चात की जाएगी .उल्लेखनीय है कि स्वर्ण चाँदी के आभूषणों पर टैक्स कि दर मात्र 3% ही है।विदित हो कि जबलपुर के तीन ज्यूलरी शॉप में वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम की धारा 67 (2) के तहत गुरुवार की सुबह लगभग 11.00 बजे कार्यवाही प्रारम्भ की गई । जिसमें कि भूरा ज्वेल्स सुनिधि, भूरा ज्वेल्स अक्षयनिधि( राइट टाउन ),मेसर्स ख़ुशालचंद निर्मलकुमार (सराफ़ा बाज़ार) की दुकानों से में स्टॉक लिया गया।इस दौरान सराफा कारोबारियों के शॉप से लेकर घरों में सर्चिंग की गई थी।स्टॉक मिलान के साथ दस्तावेजों की जांच हुई। देर रात तक कार्रवाई पूरी न होने पर व्यवासय स्थलों को सील किया.गया और सुबह चार बजे तक कार्यवाही की गई ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्या कहते हैं अधिकारी-मामले को लेकर एंटी इवेशन ब्यूरो के ज्वाइंट कमिश्नर  गणेश सिंह कंवर  का कहना है कि  कल तीन ज्वेलरी शॉप के व्यवसायियों द्वारा स्टॉक में आ रहे अंतर की राशि पर टैक्स एवं पेनाल्टी की राशि जमा करने पर सहमति देते हुए तीनों फर्म मिलाकर कुल 37.00 लाख रुपये जमा किए गए।टैक्स एवं पेनॉल्टी की राशि जमा होने के पश्चात कार्यवाही समाप्त की गई ।शेष दस्तावेजों का सत्यापन एवं परीक्षण की कार्यवाही दीपावली के पश्चात की जाएगी। .                   ‌                               

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Rate this post

Related Articles

Back to top button