जबलपुरमध्य प्रदेश
पूर्व महापौर कल्याणी पांडे कांग्रेस से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

जबलपुर, यशभारत। फरवरी माह के अंत तक चुनाव आयोग आम चुनावों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में राजनैतिक दल लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने रायशुमारी कर रहे हैं। जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस को एक ऐसे चेहरे की तलाश है जिसे सभी नेताओं की सहमति मिल जाए। कांग्रेस के अंदरखाने से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जबलपुर से पूर्व महापौर कल्याणी पांडे को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
बता दें कि कल्याणी पांडे इससे पूर्व पाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी निर्वाचित हुई थीं और जबलपुर महापौर बनने के बाद से ही उन्हें कोई प्रमुख पद नहीं दिया गया। यदि कल्याणी पांडे को कांग्रेस चुनाव मैदान में उतारती है तो 25 साल बाद जबलपुर संसदीय क्षेत्र को कोई महिला उम्मीदवार मिलेगी।