मप्र के पशुपालन मंत्री का बड़ा बयानः मिर्ची बाबा को बताया ढोंगी, कमलनाथ के खास आदमी बाबा

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने मिर्ची बाबा को लेकर बड़ा बयान जारी किया हैै। पशुपालन मंत्री ने मिर्ची बाबा को ढोंगी बताते हुए कमलनाथ का खास आदमी बताया है। पशुपालन मंत्री गुरूवार की सुबह सर्किट हाउस में जबलपुर के पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि मिर्ची बाबा ढोंगी है और वह कमलनाथ के खास थे। पशुपालन मंत्री ने हिजाब मामले पर कहा कि लोग जागरूक हो रहे हैं, देश सहित प्रदेश में हिजाब को लेकर जागरूकता आएगी। पशुपालन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में अग्रणी हो रहा है। मालूम हो कि पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव आज जिले के ग्राम खम्हरिया में प्रदेश की पहली डेयरी स्टेट का लोकार्पण करने पहंुचे हैं। मध्यप्रदेश गो-पालन एवं गो-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्घ्वरानन्द गिरि, अध्यक्ष राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम जसमंत जाटव, विधायक अजय विश्नोई एवं सुशील कुमार तिवारी और अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी जेएन कंसोटिया भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कांग्रेस के रीवा कार्यक्रम में मिर्ची बाबा की नो एंट्री
पशुपालन मंत्री से पूछा गया कि कांग्रेस का रीवा में कमलनाथ की अगुवाई में एक कार्यक्रम आयोजित था जिसमें मिर्ची बाबा को मंच पर जाने नहीं दिया गया। इस पर पशुपालन मंत्री ने कहा कि मिर्ची बाबा ढोंगी है और वह कमलनाथ के आदमी थे क्यों उनसे बिगड़ गई मैं नहीं जानता।