भोपाल में शूट हुई ‘मोह माया’ वेब सीरीज के सर्विस प्रोवाइडर ने शहर में पब्लिसिटी कंपनी के संचालक को 44 लाख रुपए की चपत लगा दी। शाहपुरा पुलिस के अनुसार डी-सेक्टर शाहपुरा में रहने वाले समस जैन (29) ‘सोच फिल्म एंड पब्लिसिटी प्रमोशन’ नाम से कंपनी चलाते हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि ‘मोह माया’ वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होनी थी। इसके लिए अंधेरी वेस्ट मुंबई निवासी लली तेंदी शरद पैकराय ने उनसे संपर्क किया। शूटिंग के कलाकारों, पूरी यूनिट के रहने-खाने, आने-जाने के साथ शूटिंग के लिए क्रेन व अन्य समान, वाहन उपलब्ध कराने का एग्रीमेंट किया।
एग्रीमेंट के साथ अप्रैल 2021 में वेब सीरीज की पूरी यूनिट भोपाल आई थी। इसकी पूरी व्यवस्था उनकी कंपनी ने की। भुगतान के लिए आरोपी ने बैंक चेक दिया, जो बाउंस हो गया। पीड़ित ने आरोपियों पर 10 लाख रुपए नकद भी लेने का आरोप लगाया।