मकान के बरामदे में चल रहा था हार- जीत का खेल : बंडोल पुलिस ने दी दबिश,4 जुआड़ियों सहित 17800 जप्त

सिवनी यश भारत:-जिले की बंडोल पुलिस ने रात्रि के समय जुआ फड़ पर दबिश देकर चार जुआरियों को पकड़ा है। इनके पास से ताश के पत्तों समेत 17800 रूपये नकद व तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए है। जुआड़ियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बंडोल थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी की औरिया रैयत गांव में राजकुमार बंजारा के मकान के बरांदा पर कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल खेल रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ औरिया रैयत जाकर राजकुमार बंजारा के मकान के बरांदा में दबिश दी गई। पुलिस को देखकर मौके से जुआरी भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर धर दबोचा गया। जुआ खेलते पकड़े गए औरिया रैयत गांव निवासी सजनलाल पुत्र मनबोध बंजारा, चारगांव निवासी राजा उर्फ मंटू पुत्र माखन बंजारा (27), संजू पुत्र घनश्याम बंजारा (26) और मेहतराम पुत्र पूनाराम बंजारा (43) के पास से ताश के 52 पत्ते, 17800 रुपये नकद, तीन एनड्रायड मोबाइल फोन, एक प्लास्टिक की फट्टी जब्त की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी, सहायक उपनिरीक्षक जसवंतसिंह ठाकुर, अशोक सेन, प्रधान आरक्षक अमर उईके, आरक्षक राहुल कुशवाहा, सतेन्द्र चंद्रवंशी, सतीश पाल, सैनिक रामदास बंजारा सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।