भारतमाता के जयघोष के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा: कलेक्टर-एसपी ने तिरंगा बाइक यात्रा निकाली… देखे… वीडियो…
जबलपुर, यशभारत। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में राष्ट्रीय चेतना, राष्ट्र प्रेम, राष्ट्र भक्ति के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में नगर में भी हर-घर तिरंगा अभियान की जनचेतना एवं जागरूकता के लिए कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी,पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा सहित तमाम अधिकारियों ने विजय नगर से तिरंगा रैली निकाली। सभी अधिकारियों ने संस्कारधानी वासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराने का अनुरोध किया । इधर दिव्यांगजनों ने सुबह शहर के हृदय स्थल कमानिया गेट से गांधी भवन टॉउन हॉल तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली । सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग तथा दिव्यांगों के कल्याण के क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न संस्थाओं के समन्वय से निकाली गई इस रैली का शुभारम्भ के अवसर पर नि:शक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश संदीप रजक, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, पूर्व मंत्री शरद जैन, पूर्व महापौर प्रभात साहू,अखिलेश जैन आदि मौजूद थे ।