जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलबाग पुलिस ने वाइक चोर को दबोचा : फूटाताल से नकली चाबी लगाकर चराई थी बाइक

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग पुलिस ने एक बाइक चोर को दबोचकर, चुराई हुई बाइक जब्त की है। आरोपी ने नकली चाबी लगाकर बाइक फूटाताल से चुराई थी। जिससे सख्ती से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक हीरो हाण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकिल लिये खड़ा है सम्भवत: मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर विजय धुर्वे 21 वर्ष निवासी खूत खमरिया रंगमंच मोहल्ला थाना धूमा जिला सिवनी को दबोचा गया। जिसने पूछताछ में बताया कि मोटर सायकिल 1 सप्ताह पूर्व फू टाताल मैदान के पास से चोरी की थी।