बिलहरी में एटीएम के दो गार्डों को मारी गोली : लूटने का किया गया प्रयास
क्षेत्र में हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस


जबलपुर, यशभारत। बिलहरी स्थित बैंक आँफ महाराष्ट्र के एटीएम में पैसा लेकर पहुंची कैश वैन को लूटने का प्रयास किया गया है। यहां बदमाशों ने दो सिक्योरिटी गार्डोंं को गोली मारी है और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेवराम साहू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि बिलहरी बैंक में कैश वेन को लूटने के प्रयास ने आरोपियों ने गोलीकांड को अंजाम देते हुए दो गार्डों को गोली मारी है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने की नाकाबंदी
्रगोलीकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। वहीं सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। शहर में चारों तरफ से नाकाबंदी की गई है। शातिर गोलीकांड के आरोपियों को पकडऩे पुलिस ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर शहर के बाहर नहीं गए होंगे।