बिजली चोरी पकडऩे 20 टीम मैदान में उतरीं, 108 प्रकरण दर्ज, एक साथ दस से अधिक क्षेत्रों में कार्रवाई से उपभोक्ताओं मेेंं मचा रहा हडक़ंप

यश भारत जबलपुर। बिजली चोरी पर शिकंजा कसने शनिवार को बिजली विभाग की 20 टीमों ने एक साथ अनेक इलाकों में दबिश दी। शनिवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक चली। बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्रवाई से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हडक़ंप मचा रहा। शहर के पसियाना, बहोराबाग, चारखंभा, चांदी चौक, मोतीनाला, ठक्करग्राम, हनुमानताल, फूटाताल, टेढ़ीनीम, खाई मोहल्ला में एक कार्रवाई विजिलेंस एवं शहर वृत्त के अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने की। जिसमें विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 126 एवं 138 अंतर्गत 108 प्रकरण दर्ज किए गए, जो कि मुख्य रूप से मीटर से छेड़छाड़, न्यूट्रल कंट्रोल, सर्विस लाइन से छेड़छाड़ आदि के थे।

इन क्षेत्रों मेंं 50 से 60 प्रतिशत लाइन लॉस
जबलपुर शहर में वैसे तो लाइन लॉस 24 प्रतिशत है परंतु शहर के पसियाना, बहोराबाग, चारखंभा, चांदी चौक, मोतीनाला, ठक्करग्राम, हनुमानताल, फूटाताल, टेढ़ीनीम, खाई मोहल्ला जैसे क्षेत्रों में यह 50 से 60 प्रतिशत तक है। शहर में लाइन लॉस को कम करने एवं सीआरपीयू बढ़ाने के के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है।
विरोध के चलते ऐसी कार्यवाही नहीं हुई कभी
कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है परंतु इन क्षेत्रों में घनी बस्ती होने एवं लोगों का विरोध के कारण कई बार कार्यवाही में बाधा उत्पन्न होती थी। शनिवार को बिजली विभाग द्वारा ऐसी कार्यवाही जो कि पूर्व में शहर में कभी देखने नहीं मिली थी।
अधीक्षण अभियंता शहर खुद मैदान में उतरे
अधीक्षण अभियंता (शहर) संजय अरोरा ने स्वयं मैदान में उतरकर कार्यवाही का नेतृत्व किया। कार्यपालन अभियंता एल. के. नामदेव, शरद विश्वकर्मा, कार्यपालन अभियंता (विजिलेंस) आनंद सिंह बघेल के साथ-साथ कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता की टीमों ने स्टाफ सहित उपस्थित होकर कार्यवाही की।
सुहागी में भी बने 16 प्रकरण
इसके अतिरिक्त नगर संभाग उत्तर अंतर्गत पन्नी मोहल्ला, सुहागी में 16 प्रकरण भी दर्ज किए गए है।
दो थानो का फोर्स भी रहा तैनात
जांच दलों को विशेष रूप से क्षेत्रों में संयम बरतने एवं जांच दल के साथ महिला अधिकारी, कर्मचारी तैनात किए गए थे। साथ ही थाना गोहलपुर एवं हनुमानताल का भरपूर बल भी चैकिंग के दौरान कर्मचारियों के साथ तैनात था, जिसमें क्षेत्रों में बरसों से चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हडक़ंप की स्थिति मच गई परंतु ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के तेवर देखकर कही भी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई।
इनका कहना है
शहर के सबसे ज्यादा बिजली चोरी, लाइन लॉस एवं सबसे कम राजस्व वसूली वाले क्षेत्रों में विजिलेंस एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से व्यापक कार्यवाही की गई। अगर इसके बावजूद भी सुधार नहीं पाया जाता है तो और भी बड़े पैमाने पर पुन: कार्यवाही की जायेगी।
संजय अरोरा अधीक्षण अभियंता (जबलपुर)