बाल विवाह : 15 साल की नाबालिक से रचाया ब्याह विरोध कर रही बड़ी बहन को मजदूरी करने भेज दिया राजस्थान, आरोपी पति गिरफ्तार
ग्वालियर- ग्वालियर में परिवार के विरोध के बाद पिता ने 15 साल की बेटी का विवाह कर दिया। इसका विरोध कर रही बड़ी बेटी को बारात आने से पहले मजदूरी करने राजस्थान भेज दिया नाबालिग शादी के बाद करीब 6 महीने तक पति और ससुराल वालों के शिकंजे में रही। उसने किसी तरह आप बीती बड़ी बहन को बताई तब बहन ने अदालत से उसे बचाने की गुहार लगाई। पुलिस उसे ससुराल से बरामद कर शादी करने वाले पति को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहीं पुलिस ने पति के खिलाफ दुष्कर्म और नाबालिग के पिता सहित सास ससुर पर बाल विवाह का केस दर्ज किया है।
वीओ- दरअसल ग्वालियर देहात उटीला थाना क्षेत्र के नाथों के पूरा में 11 जुलाई को पिता ने नाबालिग 15 साल की बेटी का विवाह मथुरा निवासी 18 साल के युवक से शादी की थी।
जिसका नाबालिग की बड़ी बहन ने विरोध किया था। उसके विरोध करने पर पिता ने उसे शादी से पहले मजदूरी करने के लिए जयपुर राजस्थान भेज दिया। जबकि पति और ससुराल वाले भी जानते थे कि वह नाबालिग है। लेकिन किसी ने शादी का विरोध नहीं किया और उसकी शादी करने के बाद मथुरा पति के घर के लिए विदा कर दिया। ससुराल में पति ने उसका शारीरिक शोषण किया। फिर 4 लाख रुपया दहेज मांगने लगा विरोध करने पर दूसरी शादी करने की धमकी देता था और उसकी मार-पीट भी करता था।
जिसकी आप बीती छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन को किसी तरह बताई। जब इस बात का पता बड़ी बहन को लगा तो उसने न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की जिस पर न्यायालय ने उटीला थाना पुलिस को नाबालिग की शादी के मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस मामले में थाना प्रभारी ने कार्रवाई के लिए टीम को मथुरा भेजा और मथुरा से किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया। किशोरी के साथ शादी करने वाले युवक को भी पुलिस हिरासत में थाने ले आई।
जहां पुलिस में किशोरी के बयान के आधार पर नाबालिग से शादी करने वाले पति प्रदुषकर्म का मामला दर्ज कर नाबालिग की शादी कराने वाले पिता सहित पीड़िता के सास और ससुर पर बाल विवाह अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है।