जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बाल्मीक पाठक के ठिकाने पर रेड : 7 सटोरियों के पास से नकदी व सट्टा पर्ची जप्त…. पढ़ें पूरी कार्रवाई

अनूपपुर l  जिले में सट्टा का कारोबार चरम पर है जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई कर सात सटोरियों को गिरफ्तार कर लियाl

 

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बाल्मीकि पाठक अपने घर में अपने साथियों के साथ सट्टा पट्टी पर्ची काट रहा है, सूचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई मौके से 01. विजय नामदेव पिता रामू प्रसाद उम्र 46 साल निवासी कोतमा, 02. मनोज कुमार पिता बाबूलाल सिंह उम्र 55 साल निवासी कोतमा, 03.नकूल विश्वकर्मा पिता बबून्ना विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी बगैहा टोला, 04.हीरा लाल चौधरी पिता शिव प्रसाद उम्र 40 साल निवासी बगैहा टोला,05.लाला शर्मा पिता रामशरण शर्मा उम्र 25साल निवासी कोतमा ,06. हमीद पिता राजेंद्र त्रिपाठी उम्र 36 साल निवासी खोडरी नंबर 01 , तथा 07. कमलेश पिता छोटे लाल केवट उम्र 46 साल निवासी पथरौडी के मौके से मिले, तथा बाल्मीकि पाठक पीछे के रास्ते से भागने में कामयाब, उक्त जिनके पास से अलग अलग कुल नगदी 5645/- रूपए सट्टा पर्ची,डाट पेन जप्त किया गया उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये कि सभी ने बाल्मीकि पाठक निवासी कोतमा के कहने पर उसके लिए काम करना बताए उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ पृथक पृथक अपराध धारा 4क सट्टा एक्ट एवं 61 बीएनएस के तहत प्रत्येक मामले में बाल्मीकि पाठक के विरुद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाl

 

बाल्मीकि पाठक के खिलाफ थाना कोतमा में पूर्व से सट्टा के 19 अपराध वर्ष 2015 से पंजीबद्ध है सभी मामले में माननीय न्यायालय से जुर्माना भी हुआ है , आरोपी आदतन अपराधी है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह, उनि अकबर खान, प्र.आर.119 कपिल उईके, प्र.आर. 122 संजीव त्रिपाठी, आर.चक्रधर, आर. धर्मेंद्र जाटव, म.आर. पिंकी प्रजापति, कंचन चौहान, चालक आर. दिनेश की विशेष भूमिका रही है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button