बारिश का कहर : अनेक क्षेत्र में जल भरा, अस्थाई की जा रही आवास की व्यवस्था : प्रशासन अलर्ट मोड पर

दमोह। जिले में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं स्कूल-कॉलेजों और बाजारों पर भी इसका असर साफ देखा जा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा, जिससे आम जनजीवन पर और अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से जिले के कई नदी-नाले उफान पर हैं और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पानी भरने की भी खबरें सामने आ रही हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमोह प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। तेंदूखेड़ा के बाढ़ग्रस्त ग्राम तारादेही खमतरा झमरा आदि क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति हैlदमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर बेघर बाढ़ग्रस्त परिवार की समस्याएं सुनी lअस्थायी आवास की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा रही है।
दमोह कलेक्टर व अन्य आलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।







