बरेला में पत्नी के प्रेमी की हत्या : आपत्तिजनक हालत में देखकर आग बबूला घूम रहा था पति
6 माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग

जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना अंतर्गत सिहोरा ग्राम में किसान की हुई नृशंस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रमोद पटैल को दबोच लिया है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी प्रमोद की पत्नी का मृतक परम से प्रेम प्रसंग था। जब पति ने अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो आग बबूला हो गया। जिसके बाद उसने जानवर चराने गए युवक पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और घर आकर सो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार सिहोरा निवासी पेशे से किसान परम लाल पटैल उम्र 30 वर्ष घर से सिहोरा-महंगवा मार्ग के जंगल में जानवर छोडऩे गया हुआ था। उसी वक्त आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर परम लाल को मौत के घाट उतार दिया था।
मनेरी अग्रि-हादसे में झुलस गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्रमोद पटैल पिता बलराम पटैल उम्र 35 साल पेशे से मनेरी फैक्ट्री में काम करता था। लेकिन ब्लास्टिंग के कारण वह झुलस गया था। चार महिने चले इलाज के बाद बमुश्किल वह स्वस्थ्य हो पाया था। इसी दौरान उसकी पत्नी को मौका देखकर पड़ोसी मृतक परम पटैल ने प्रेम प्रसंग में फंसा लिया। अक्सर मृतक उसके घर के आसपास घूमने लगा और मौका देखते ही ताड़ता था।
योजना बनाकर हत्याकंाड की वारदात को दिया अंजाम
गठित टीम को दौरान विवेचना के पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि ग्राम सिहोरा थाना बरेला निवासी प्रमोद पटैल अपनी पत्नी पर शंका करता था कि उसकी पत्नी के गांव के परमलाल पटेल से अवैध संबंध है, यह जानकारी लगते ही प्रमोद पटेल उम्र 35 वषज़् को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ कि गई जिस पर पाया कि मृतक परमलाल पटेल का गांव के प्रमोद पटेल की पत्नी से पिछले 06 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था, प्रमोद पटेल ने कुछ दिन पूर्व अपनी पत्नी को परमलाल पटेल के साथ पड़ोस के घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, प्रमोद पटेल ने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास करता था तो पत्नी कहती थी कि तुम मुझ पर बिना वजह शक करते हो। प्रमोद पटेल पत्नि एवं परमलाल के अवैध सम्बंध को लेकर मन ही मन कुण्ठित रहता था जिसके चलते परमलाल पटेल को जान से मारने की ठान ली थी। जिसके बाद योजना बनाकर आरोपी ने हत्याकंाड की वारदात को अंजाम दे डाला । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 1 लोहे की लगभग 2 फु ट लंबी रॉड तथा घटना के वक्त के पहने कपड़े बरामद किए हैं ।
अंधी हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव के नेतृत्व मे उप निरीक्षक अशोक गर्ग , रुकसार बानो , सहायक उपनिरीक्षक चैन सिह धुर्वे, दिलीप लकडा , प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र पांडे, आरक्षक मनोज झारिया, चंद्रशेखर हरदहा, सतवन मरावी क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा , आरक्षक बलराम पाण्डेय, की सराहनीय भूमिका रही।