बरेला में कन्या विवाह कार्यक्रम में चोरों की चांदी : पुलिस की नाक के नीचे शातिर आरोपियों ने उड़ाए दर्जनों के पर्स

जबलपुर, यशभारत। बरेला पुलिस आए दिन सुखियों में रहती है। फिलहाल ताजा मामला बरेला में आयोजित हुए सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का है। जहां समारोह के दौरान, पुलिस की नाक के नीचे शातिर चोरों ने दर्जनों के पर्स उड़ा लिये और आराम से चंपत हो गए। इतना ही नहीं जब पीडि़तों ने पुलिस से गहार लगाई तो कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचने की बात कहकर पुलिस ने
ने पल्ला झाड़ लिया। पुलिस की यह कार्यकुशलता चर्चा का विषय बनी हुई है।
समारोह में शामिल हुए कार्यकर्ताओं के अनुसार बरेला में हुये सामुहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में जेब कतरों ने चांदी काटी। जिसके चलते बरेला पुलिस की उपस्थिति में किसी के पर्स, किसी के रुपयों मेें हाथ साफ कर दिए। जिनमें कुंदन बर्मन छत्तरपुर बरगी का पर्स जिसमें आधार कार्ड दो हजार रुपये, सूरज यादव कोहानी बरगी निवासी के 10, 500 रूपये, बहादुर यादव निवासी खैरी बैरागी 3000रूपये , सहायक सचिव घूरसिंह लोधी निवासी बन्दर कोला 3000रूपये, मंजीतपुरी गोस्वामी बिलहरी सचिव के 2500रूपये, सोमनाथ विश्वकर्मा का पेन कार्ड 2000 रूपये, सहित समारोह में शामिल अनेक लोगों के पर्स एवं रूपयों मेें हाथ साफ कर लिए। बरेला पुलिस की कायज़् प्रणाली पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे है। अभी क्षेत्र ं अनेक चोरी की वारदातें हुई उन चोरियां को पुलिस पता लगाने नकाम ही साबित हो रही है।






