बकरी चोरी के शक में युवक का सिर , हाथ पैर के पंजे काटकर तालाब में फेके : 4 आरोपी गिरफ्तार

सागर l महाराजपुर थाना क्षेत्र के हरदुली के जंगल में युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंकने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बकरी चोरी करने के शक में आरोपियों ने युवक की हत्या की थी। वहीं वारदात करने के बाद मृतक की पहचान छिपाने के लिए सिर और हाथ-पैर के पंजे काट दिए थे। मामले में पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है।
पुलिस के अनुसार 2 सितंबर को ग्राम हरदुली के जंगल किनारे बने तालाब में क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव मिला था। शव करीब दस दिन पुराना था। शव का सिर, हाथ-पैर गायब थे। सूचना पर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया।
पोस्टमॉर्टम के दौरान ही पीएम हाउस के बाहर ग्राम समनापुर आफतंगज के कुचबंदिया समाज के लोग भी जमा हुए थे। उन्होंने मृतक की पहचान अर्जुन कुचबंदिया के रूप में होने की संभावना जताई थी। लेकिन वह कुछ पुख्ता प्रमाण नहीं दे पाए थे। अर्जुन 23 अगस्त से लापता था। जिसकी शिकायत थाने में की गई थी।