फौजी के प्रेम का दर्दनाक अंत : जंगल में पेड़ से लटकी मिली आर्मी जवान और युवती के शव

ग्वालियर l ग्वालियर मेँ घने जंगल में एक युवक और युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली हैl घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के कैंसर पहाड़िया मंदिर के पीछे के जंगल की हैl मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी हैl बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते फौजी ने युवती के साथ आत्महत्या कर ली सच्चाई क्या है? अब यह तो पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा|
बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान मोनू शर्मा और आशा रानी के रूप में हुई हैlयुवक की जेब से आधार कार्ड और आर्मी कार्ड बरामद हुआ हैl
सूत्रों के मुताबिक युवक थल सेना यानी इंडियन आर्मी में पदस्थ थाl प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और इसी के चलते फांसी लगाकरआत्महत्या की आशंका जताई जा रही हैlयह पूरा मामला ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र का है
जहां कैंसर पहाड़िया मंदिर के पीछे घने जंगल में एक साथ युवक-युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया हैl
पेड़ से लटकती लाशों को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दीlजिसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचे और शवों को नीचे उतरवाया गया lफिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हैlक्या ये आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और साजिश ,इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगाl







