फार्म हाउस मालिक नहीं करवा रहा इलाज वहीं अस्पताल कर रहा पैसों के लिए प्रताड़ित

कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से घायल युवक के परिजन न्याय की गुहार लगाने पहुंचे एस पी आफिस
जबलपुर। फार्महाउस में कुत्ते द्वारा युवक को काटने की घटना लगातार विवादों में बनी हुई हैं जिसके बाद युवक की हालत गंभीर है गंभीर युवक के परिजन आज एसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने फार्म हाउस मालिक शशांक दुबे नाम के युवक पर यह आरोप लगाया कि उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई इलाज में सहायता नहीं की जा रही है वहीं दूसरी तरफ अस्पताल उन्हें पैसे के लिए अलग प्रताड़ित कर रहा है जिसके बाद युवक को सही प्रकार से इलाज ना मिलने के चलते उसकी हालत और भी गंभीर होती जा रही है। मामले से संबंधित एडिशनल एसपी प्रदीप शेण्डे का कहना है कि परिजनों की शिकायत ले ली गई है और मामले में जांच प्रारंभ हो गई है।
क्या है मामला
ग्राम बारह बरेला में उस वक्त चीख-पुकार मच गई. जब एक फार्म हाउस के डाग्स ने किसान शिवकुमार पटेल पर हमला कर दिया. एक साथ इतने कुत्तों द्वारा किए गए हमले में शिवकुमार के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. कुत्तों ने किसान शिवकुमार के पिता पर भी हमला किया है, उनके हाथ व पैर में चोट आई है. घटना के बाद से गांव के लोगों के बीच दहशत व्याप्त है.बताया गया है कि ग्राम बारह बरेला में रहने वाला किसान शिव कुमार पटेल अपने पिता जमना प्रसाद के साथ खेत के कुंए में लगी मशीन निकालने के लिए घर से निकला. जब वह कुंए के पास पहुंचे तभी पड़ोस के फार्म हाउस में रखे गए 10 से 12 डाग्स ने शिवकुमार पर हमला कर दिया. डाग्स के हमले में शिवकुमार के हाथ, पैर, सिर, चेहरे व पेट में गंभीर चोटें. शिवकुमार कुत्तों द्वारा हमला करते देख पिता जमना प्रसाद बीच बचाव करने के लिए आए तो उनपर भी हमला कर दिया. शिवकुमार व उनके पिता जमना प्रसाद पर डाग्स द्वारा हमला किए जाते देख आसपास खेत में काम कर रहे अन्य किसानों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर फार्म हाउस के मालिक ने देखा तो वे भी पहुंच गए. जिन्होने शिवकुमार व उनके पिता जमना प्रसाद को अपनी गाड़ी में लिटाया और तत्काल निजी अस्पताल ले गए. परिजनों को जब शिवकुमार व जमना प्रसाद पर डाग्स के हमले की जानकारी लगी तो वे भी घबरा गए. उनका कहना था कि हमले की जानकारी परिजनों को नहीं दी है.