मध्य प्रदेशराज्य
फर्जी डॉक्टरों पर शिकंजा: दो क्लीनिक सील, गर्भपात की दवाएं जब्त

सतना। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के आधार पर सतना जिला प्रशासन ने मझगवां विकासखंड के दो गांवों में अवैध रूप से चल रहे दो फर्जी क्लीनिकों पर बड़ी कार्रवाई की है। महतैन गांव में वीरेंद्र कुमार यादव और नीबी गांव में शिवनारायण यादव बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री के क्लीनिक चला रहे थे। दोनों क्लीनिकों को प्रशासन ने सील कर दिया है।
कलेक्टर की पहल पर कार्रवाई
यह कार्रवाई जिला कलेक्टर *डॉ. सतीश कुमार एस* द्वारा जनसुनवाई में मिली शिकायत पर की गई। संयुक्त छापेमारी टीम का नेतृत्व *मझगवां तहसीलदार सोमेश द्विवेदी* ने किया, जिसमें *ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. रूपेश सोनी, फार्मासिस्ट प्रमीत सिंह, बीपीएम सत्यनारायण बागरी और लैब टेक्नीशियन धनेश पाठक शामिल थे।
गर्भपात की दवाएं और इंजेक्शन बरामद
छापेमारी के दौरान दोनों क्लीनिकों से भारी मात्रा में *एलोपैथिक दवाएं, संवेदनशील इंजेक्शन और गर्भपात में प्रयोग की जाने वाली दवाएं* जब्त की गईं। विशेष रूप से महतैन की क्लीनिक से अवैध रूप से गर्भपात की दवाएं मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है।
क्लीनिक बिना पंजीयन चल रहे थे
दोनों व्यक्तियों के पास न तो क्लीनिक संचालन का पंजीयन था, न ही कोई वैध चिकित्सा प्रमाणपत्र। प्रशासन ने इसे जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करार देते हुए क्लीनिकों को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया है।
एफआईआर की तैयारी
इस प्रकरण में दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बरौंधा थाने में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में इस प्रकार के फर्जीवाड़े पर शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी।







