प्लाट में कचरा डालने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष : युवक का बिगाड़ दिया चेहरा, 3 घायल
काउंटर मामला दर्ज, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत प्लाट में कचरा डालने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना में करीब तीन लोग घायल हुए है। वहीं आरोपियेां ने एक युवक के ऊपर हमला कर चेहरा बिगाड़ दिया। पुलिस ने ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सुमित झा 31 वर्ष निवासी शारदा कालोनी कंचनपुर ने बताया कि निगम द्वारा नाली सफ ाई का काम चल रहा था तभी मोहल्ले के संजय , सचिन नाली का कचरा उसके प्लाट के पीछे डलवा रहे थे , उसने नाली का कचरा प्लाट के पीछे डलवाने से मना किया तो संजय एवं सचिन दोनों गाली गलौज करने लगे, गालियां देने से मना किया तो मारपीट करने लगे तभी उसका भाई बीच बचाव करने आया तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। वहीं 58 वर्षीय महिला निवासी न्यू कंचनपुर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने प्लाट के सामने खड़ी थी तभी मोहल्ले के सीलू झा , सुमित झा घर से निकले और गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो धक्का मुक्की करने लगे, उसका बेटा संजय चौहान बीच बचाव करने आया तो दोनों संजय के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट कर संजय का चेहरा घायल कर दिया।