पुराने विवाद में युवक पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुराने विवाद में युवक पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जबलपुर, यश भारत। हनुमान ताल थाना क्षेत्र के बेलबाग चौराहे के पास बीती रात एक युवक पर पुराने विवाद को लेकर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में इमरान और अंकित कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अदनान और एक अन्य आरोपी फरार हैं।
हनुमान ताल थाने के उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल ने बताया कि फूटा ताल चौराहे के पास निसार नामक युवक पर इमरान, अदनान और उनके एक साथी ने मिलकर चाकू से हमला किया। इस हमले में निसार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही निसार के साथी जागीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 91/25 के तहत धारा दर्ज किया गया और पूछताछ के दौरान इमरान ने अपने साथी अंकित कश्यप का नाम उजागर किया, जिसके साथ मिलकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अदनान और एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। हनुमान ताल थाना पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों के सामने आने पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।