पारिवारिक विवाद के चलते रेल कर्मचारी ने लगाया मौत को गले
घटना से महकमे में हड़कंप. उत्तर प्रदेश का रहने वाला है मृतक

जबलपुर यश भारत/
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत गोसलपुर रेलवे स्टेशन में पदस्थ एक सिग्नल विभाग के कर्मचारी ने पारिवारिक विवाद के चलते ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली उक्त घटना की जानकारी जैसे ही महकमे में लगी तो सनसनी का माहौल निर्मित हो गया मृतक रेल कर्मचारी का शव भुसावल से निज निवास देवरिया उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है/
यह घटनाक्रम
जबलपुर रेल मंडल के गोसलपुर मैं रेलवे सिगनल डिपाट में उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला 45 वर्षीय राजन मिश्रा गोसलपुर में परिवार के साथ रहकर नौकरी करता था और वह शराब पीने का आदी था पत्नी पति को शराब पीने के लिए मना करती रहती थी और इसी बात को लेकर इन दोनों के बीच में विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाया करती थी घटना के पूर्व मृतक की पत्नी ने अपने भाई को इस विवाद की जानकारी दी जिससे वह गोसलपुर पहुंचा और राजन मिश्रा के साथ गाली गलौज की गई पुलिस सूत्रों के अनुसार 8 अप्रैल को पुनः पति पत्नी के बीच विवाद हुआ जिससे 9 अप्रैल की सुबह राजन मिश्रा घर से बिना खाना खाए ड्यूटी पर निकला हुआ था जब वह समय पर घर नहीं पहुंचा तो पत्नी भाई को लेकर गोसलपुर थाने पहुंची जहां इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर गुम इंसान कायम करने के बाद राजन मिश्रा के मोबाइल की लाइव लोकेशन 3:45 पर गोटेगांव नरसिंहपुर के बीच मिली थी पुलिस सूत्रों के मुताबिक 10 अप्रैल की शाम 6:00 बजे के लगभग यह सूचना प्राप्त हुई की राजन मिश्रा की भुसावल मैं ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली पुलिस के मुताबिक मृतक के दो बच्चे हैं पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है/