जबलपुरमध्य प्रदेश

परीक्षा महाकुंभ : केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध:  केंद्र अध्यक्ष भी मोबाइल फोन नहीं रखेंगे केवल कलेक्टर प्रतिनिधि ही कर सकेंगे उपयोग

नरसिंहपुर / तेंदूखेड़ा यशभारत। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 फरवरी से कक्षा दसवीं हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा तथा कल 6 फरवरी से कक्षा बारहवीं, हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा शुरू हो रही है। विगत वर्षों की अपेक्षा यह परीक्षाएं एक माह पूर्व आयोजित की जा रही है। तेंदूखेड़ा नर्मदा उत्तराखंड के अंतर्गत 09 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें हाईस्कूल (10वीं) में 1270 परीक्षार्थी तथा हायर सेकेण्डरी (12 वीं) में 1150 परीक्षार्थी शामिल होंगे। तेंदूखेड़ा का कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है इसमें सर्वाधिक 591 छात्र परीक्षा देंगे। यहां कक्षा दसवीं में 271तथा बारहवीं में 320 छात्र बैठेंगे। इस केंद्र में सर्वोदय विद्यालय ज्ञानोदय और बालक उच्चतर विद्यालय के परीक्षार्थी शामिल हैं।

 

 

बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा केंद्र में कक्षा दसवीं में 138 तथा बारहवीं में 216 परीक्षार्थी शामिल रहेंगे। यहां मुख्य रूप से कन्या उच्चतर विद्यालय एवं हायर सेकंडरी स्कूल इमझिरा के छात्र बैठेंगे। उत्कृष्ट विद्यालय चांवरपाठा परीक्षा केंद्र में कक्षा दसवीं में 98 एवं बारहबीं में 109 छात्र, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में कक्षा दसवीं में 188 बारहबीं में 135छात्र, भामा हाईस्कूल परीक्षा केंद्र में 114 छात्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी राजमार्ग में कक्षा दसवीं में 242 तथा बारहबीं में 256 परीक्षार्थी शामिल रहेंगे।इसी तरह बिल्थारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में कक्षा दसवीं में 44 तथा बारहबीं में 50 छात्र, शासकीय हाईस्कूल बिलगुवां में कक्षा दसवीं में 84 छात्र तथा बारहबीं में 64 छात्र बैठेंगे। वहीं शासकीय हाईस्कूल मदनपुर परीक्षा केंद्र में कक्षा दसवीं में केवल 95 परीक्षार्थी शामिल रहेंगे।

किए गए नवीन परिवर्तन

इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कुछ नये परिवर्तन किए गए हैं परीक्षार्थियों को अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन सुबह आठ बजे पहुंचना जरूरी है उसी दिन परीक्षार्थी का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। तथा इस बार प्रवेश पत्र पर बारकोड स्कैनर बनाया गया है जिसके आधार पर छात्र की रिपोर्टिंग की जायेगी।

 

 

दूसरे दिन से सुबह साढ़े आठ बजे तक पहुंचना जरूरी है इसके बाद प्रवेश नहीं मिल सकेगा। इस बार प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर का प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे,जो केंद्राध्यक्ष के साथ जाकर पुलिस थाने से पेपर लाने और खोलने में सहयोग करेंगे। प्रश्न पत्र छात्रों के समक्ष ही खुलेंगे।इस बार उत्तर पुस्तिका एक ही मिलेगी जो 32 पेज की होगी। जिसमें ओ एम आर सीट रहेंगी जिसे छात्रों द्वारा भरा जायेगा। परीक्षाएं निर्विघ्न संपन्न कराये जाने से लेकर नकल रोकने की दिशा में केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं वहीं उडऩ दस्ता टीमें भी बनाई गई है जो सभी केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगी।इस बार परीक्षा केंद्र पर केंद्र अध्यक्ष भी मोबाइल फोन नहीं रखेंगे केवल कलेक्टर के प्रतिनिधि ही उपयोग कर सकेंगे जो आनलाइन जानकारी उपलब्ध करायेंगे।

Related Articles

Back to top button