जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर में सरकारी लाइन से झुलसे युवक की मौत : बाथरुम के लिए रुका था श्रमिक, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत ग्राम उर्दुआ में आज गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की सरकारी लाइन से झुलसने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी आसपास लोगों को भारी हुजूम लग गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि संदीप चौधरी पिता विशाल चौधरी उम्र 24 वर्ष मजदूरी करने जा रहा था। तभी बाथरुम करने के लिए जैसे ही रुका, खंबे से अचानक सरकारी लाइन टूटकर गिर गयी। जिसकी जद में आए युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।