पनागर में युवक ने चुन लिया मौत का रास्ता : तनाव में आकर धोती से लगा ली फांसी, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। पनागर के मोहनिया में एक युवक ने अपने घर में धोती से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। परिजनों ने देखा तो उनकी चीखें निकल गयीं। जिसके बाद दरबाजे को सब्बल से तोड़कर कमरा खोला गया। बताया जाता है कि युवक पारिवारिक कारणों के चलते तनाव में था। जिसके बाद ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। वहीं, परिजनों की मानें तो युवक पेट दर्द से पीडि़ता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार कृपाल सिंह ठाकुर 48 वर्ष निवासी ग्राम टिंकू मोहनिया ने पुलिस को बताया कि अपने घर में सो गया था । रात लगभग 10 बजे उसके चाचा का बेटा अज्जू ठाकुर ने बताया कि राम ठाकुर ने अपने घर के कमरे में फ ांसी लगा ली है तो वह अज्जू ठाकुर ,पत्नी लक्ष्मी के साथ राम ठाकुर के घर गया। दरवाजा अंदर से बंद था, खिड़की से देखा तो राम ठाकुर 28 वर्ष छत के हुक में धोती से गले में फ ासी लगाकर लटका था। राम ठाकुर के पिता अंबिका ठाकुर, मां पप्पी बाई, ग्राम कोटवार सभी आये और सब्बल से दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो राम ठाकुर की मृत्यु हो चुकी थी । सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्गकायम कर जांच में लिया गया।