जबलपुरमध्य प्रदेश
पति नहीं देता खाना खर्चा, मांगने पर डंडों से पीटा : रोते हुए थाने पहुंची महिला, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर के सिलुआ में प्रताडि़त पत्नी ने थाने पहुंचकर बताया कि पति खाना खर्चा नहीं देता है और मांगने पर डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। रोते हुए थाने पहुंची महिला की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताडऩा सहित अनेक थाराओं में मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय पीडि़ता निवासी ग्राम सिलुआ ने पुलिस को बताया कि उसका मायका ब्राम्हण मोहल्ला सिहोरा में है उसकी शादी लगभग 5 वर्ष पहले हिन्दू रीति रिवाज से ग्राम सिलुआ निवासी दालचंद कुशवाहा केसाथ हुयी थी शादी के लगभग 3 माह बाद से पति दालचंद कुशवाहा उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगा था छोटी छोटी बातों पर ताना मारता है और पैसे मांगने पर नहीं देता है और गाली गलौज कर, डंडे से मारपीट कर घर से भगा दिया।