जबलपुरमध्य प्रदेश
पड़ोसियों का विवाद : मां पर डंडे और बेटे के सिर में ईंट से हमला कर किया लहूलुहान
जबलपुर, यशभारत। पाटन में छोटी सी बात को लेकर पड़ोसियों में जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने डंड से हमला कर एक मां और बेटे पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अनिल चक्रवर्ती 21 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन ने पुलिस को बताया कि घर के सामने लगे नल के पास पानी का डिब्बा रखा तो विशाल चक्रवर्ती रोड से निकला और नल के पास रखे डिब्बा में पैर मार दिया , उसके पिता संतोष चक्रवर्ती ने विरोध किया तो उसकी मां अहिल्या चक्रवर्ती पर डंडे से हमलाकर मां के सिर में हमला कर दिया। उसने बीच बचाव किया तो विशाल ने ईंट से हमलाकर घायल कर दिया।