जबलपुरमध्य प्रदेश

द बोर्ड ऑफ एजूकेशन के बिशप पीसी सिंह के घर पर ईओडब्ल्यू का छापा : 1 करोड़ 65 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी , 18 हजार डॉलर विदेशी मुद्रा बरामद……..देखें पूरा वीडियो….

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

IMG 20220908 WA0003

 

 

जबलपुर, यशभारत। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने गुरुवार सुबह जबलपुर में ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफि स पर दबिश दी। शुरुआती पड़ताल में उनके पास 1 करोड़ 65 लाख रुपये की नकदी के अलावा 18 हजार डॉलर की विदेशी मुद्रा भी मिली है। स्थिति यह है कि टीम को कैश गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी हैं।

बिशप पर सोसायटी के स्कूलों को फ ीस के रूप में मिले ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है। जिसे उन्होंने निजी कामों में खर्च किया और धार्मिक संस्थानों को ट्रांसफ र कर दिया। इसके अलावा उन पर संस्था का मूल नाम, खुद की मर्जी से बदलकर चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज होने का आरोप भी है। टीम बिशप के घर और ऑफि स से उनके द्वारा की गई वित्तीय गड़बडिय़ों के दस्तावेज खंगाल रही है।

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच उप पुलिस अधीक्षक  मनजीत सिंह से कराई गई। शिकायत में अनावेदक बिशप पी. सी. सिंह,

चेयरमैन दा बोर्ड ऑफ एजूकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस जबलपुर के विरूद्ध कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसायटी का नाम परिवर्तन करना तथा उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरूपयोग करते हुए सोसायटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप लगाये गये थे ।

 

दो करोड़ सत्तर लाख रूपये के गबन के आरोप
जाँच में शैक्षणिक संस्थाओं से वर्ष 2004-05 से वर्ष 2011-12 के बीच लगभग 2,70,00,000/- रूपये ( दो करोड़ सत्तर लाख रूपये) की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफ र कर इसका दुरुपयोग करना तथा स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये गये । शिकायत जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बिशप पी. सी. सिंह, बी. एस. सोलंकी, तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फ म्र्स एण्ड संस्थाएं जबलपुर के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक श्रीमति विशाखा तिवारी द्वारा की जा रही है । प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं गबन की राशि से अर्जित संपत्तियों की जानकारी जुटाने हेतु मान न्यायालय से विधिवत् सर्च वारंट प्राप्त कर बिशप पी. सी. सिंह के निवास स्थान बिशप हाउस, म.नं. 2131 नेपियर टाउन, जबलपुर एवं कार्यालय 2272, नेपियर टाउन, जबलपुर में
तलाशी कार्यवाही ई.ओ. डब्ल्यू की टीम द्वारा प्रारंभ की गई, जो जारी है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button