दोस्त ने ही दोस्त पर कटर से किया हमला : साथ ना चलने पर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में एक युवक को दोस्त की बात काटना भारी पड़ गया। जिसके बाद गुस्सैल दोस्त ने कटर से हमला कर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सुनील पाण्डे उर्फ गोलू 22 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह लाईट का काम करता है । उसके घर के बाजू में अंजू कोष्ठा की टेलरिंग की दुकान है। जब वह अंजू कोष्ठा के साथ टेलंिरंग की दुकान का फ्लैक्स लेने चंडालभाटा गया था उसके साथ दोस्त आशीष भट्ट भी था तीनों फ्लैक्स लेकर आ रहे थे जैसे ही चंडालभाटा पहुंचे तो उसका पुराना साथी सत्येन्द्र ठाकुर उर्फ सत्तू मिला और उसे अपने साथ चलने के लिये कहा। उसने कहा कि अभी समय नहीं है इसी बात पर सत्येन्द्र ठाकुर ने गाली गलौज करते हुये थर्माकोल काटने के कटर से हमलाकर लहूलुहान कर दिया और मारपीट कर फरार हो गया।