दमोहनाका की तरफ फ्लाईओवर विस्तारीकरण को मिली मंजूरी, जल्द जारी होगी निविदा

जबलपुर। मदन महल से दमोहनाका के बीच बन रहे फ्लाईओवर के विस्तारीकण को सरकार से मंजूरी मिल गई है। फ्लाईओवर को गोपाल बाग से दमोहनाका तक बनाया जाना है जिसके लिए अलग से शासन से मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था। शासन ने इसकी मंजूरी जारी कर दी है अब लोक निर्माण विभाग अतिरिक्त विस्तार का काम के लिए जल्द निविदा जारी करेगा।इधर कटंगा में बनने वाले फ्लाईओवर के लिए निर्माण एजेंसी तय हो गई है। जो अगले एक साल में फ्लाईओवर निर्माण करेगी।यह काम 17 करोड़ रुपये की लागत से होगा।
ज्ञात हो कि पहले मदन महल से गोपालबाग तक फ्लाईओवर निर्माण किया जा रहा था। बाद में केंद्र सरकार की तरफ से अतिरिक्त् लंबाई बढ़ाने के लिए मंजूरी दी गई। करीब 78 करोड़ रुपये इसके लिए स्वीकृत हुए थे।पहले फ्लाईओवर निर्माण करने वाले एनसीसी को ही यह कार्य दिया गया था लेकिन कंपनी ने विस्तारीकरण के काम को करने में असमर्थता जाहिर की। जिसके बाद नई निविदा जारी करने के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से प्रस्ताव शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया। जहां से काफी वक्त के बाद मंजूरी मिली है। अब लोक निर्माण विभाग इस संबंध में कार्य निविदा जारी करेगा।
900 मीटर बढ़ाई जाएगी लंबाई
करीब 900 मीटर के अतिरिक्त हिस्सा निर्माण होना है जिसके लिए शासन से 78 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है।ठेका कंपनी का आकंलन है कि राशि इससे अधिक खर्च हो सकती है इसलिए इस काम को नहीं करने का फैसला लिया है। इधर लाेक निर्माण विभाग ने नया ठेका करने का निर्णय लिया है। दोबारा ठेका प्रक्रिया होने से समय पर निर्माण पूरा करना एक चुनौती हो गया है।
मदन महल की तरफ से फ्लाई ओवर का निर्माण तेजी से चल रहा है। मदन महल चौक पर रोटरी निर्माण भी शुरू हो चुका है। इधर मदन महल स्टेशन के ऊपर केबिल स्टे ब्रिज के लिए पायलान बनने लगे हैं। विभाग के अनुसार करीब 30 फीसद काम अभी तक हो चुका है। इस कार्य को 2023 में पूरा होना है। विभाग का दावा है कि काम वक्त पर पूरा कर लिया जाएगा।
200 मीटर पहले तक निर्माण
मदन महल से दमोहनाका के बीच बनने वाले फ्लाई ओवर के लिए पहले 758 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। इसमें गोपाल सदन के पास तक पहले फ्लाई ओवर का निर्माण होना था। दमोहनाका से करीब 200 मीटर पहले तक, लेकिन बाद में यातायात के दवाब को देखते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से 78 करोड़ रुपये अतिरिक्त स्वीकृत हुए। इसमेें 900 मीटर लंबाई बढ़ गई। दमोहनाका चौक पर रोटरी के अलावा 200 मीटर आधारताल की तरफ तथा 200 मीटर लंबाई दमोह रोड़ की तरफ फ्लाई ओवर की बढ़ाई जानी है। टेंडर नहीं होने के कारण गोपाल बाग तक ही पियर निर्माण हुआ है। आगे का काम नई निविदा तक के लिए रोका गया है।