जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
दमोहनाका एटीएम में तोडफ़ोड़ : मानसिक दिव्यांग ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। दमोह नाका स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास स्थित एटीएम में एक मानसिक रुप से दिव्यांग युवक ने जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। इस घटना को जिसने भी देखा दंग रहा गया। मामले की फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर, मामला जांच में लिया है।
कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि एटीएम में तोडफ़ोड़ की जा रही है। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि युवक मानसिक दिव्यांग है और पहले भी गोहलपुर क्षेत्र के एक एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चुका है। मामले की पड़ताल की जा रही है।