तोते के ट्यूमर का ऑपरेशन, दो घंटे तक चली सर्जरी : आंख और गर्दन के बीच में 6 माह से बनी हुई थी गांठ

सतना| जिले में एक तोते के आंख और गर्दन के बीच में छह माह से गांठ बनी हुई थी. इसको लेकर डॉक्टरों ने तोते का सफल ऑपरेशन किया है. आपने लोगों के ट्यूमर का ऑपरेशन तो सुना होगा. लेकिन, सतना में वेटरनरी के डॉक्टर ने एक तोते के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है. बीते छह महीने से गांठ की समस्या से जूझ रहे तोते का मालिक जब डॉ. बृहस्पति भारती के पास पहुंचा, तो उन्होंने दो घंटे की मेहनत के बाद इसे सतना के इतिहास का पहला कामयाब ऑपरेशन बना दिया. बेटू नाम के तोते के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन होने के बाद पक्षी पालक बेहद खुश हैं.
बीस साल है तोते की उम्र
सतना शहर के मुक्तियार गंज निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा ने बीस साल पहले एक तोता पाला था, जिसका नाम बेटू रखा. बेटू की गर्दन में पिछले छह माह से एक गठान हुई और धीरे-धीरे उसकी परेशानी बढ़ती गई. ऐसे में चंद्रभान ने बेटू के उपचार के लिए जानवरों के डॉक्टरों से बात की. जांच में डॉ. की टीम ने ट्यूमर का पता लगाया और ऑपरेशन की सलाह दी.
दो घंटे चली सर्जरी
पशु चिकित्सा विभाग में सर्जरी शुरू हुई. करीब दो घंटे तक सर्जरी चली और बेटू नाम के तोते की गर्दन से बीस ग्राम का ट्यूमर को निकाला गया. बताया गया कि तोते का कुल वजन 98 ग्राम है. यह ट्यूमर उसकी गर्दन के दाहिनी आंख के नीचे धीरे-धीरे बढ़ रहा था, जिससे उसे काफी परेशानी हो रही थी. तोता न तो बोल पा रहा था और न ही खाना खा पा रहा था. बेटू नाम के तोते की सफल सर्जरी हो चुकी और अब सर्जरी के बाद ट्यूमर को आगे की जांच के लिए रीवा पशु चिकित्सालय भेजा गया हैl