तिलवारा- संजीवनी और सिहोरा में टूटे तालेः चोरों को कुछ नहीं मिला तो आधार कार्ड-बच्ची की पायल ले गए

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा-संजीवनी और सिहोरा में सूने घरांे में चोरों ने निशाना बनाते हुए जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। तीन थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदात को लेकर पुलिस ने आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।
तिलवारा पुलिस ने बताया कि मेडिकल काॅलेज में पदस्थ विनोद कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह घर में ताला लगाकर डयूटी पर चला गया था। सुबह आकर देखा तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखी बच्ची की पायल गायब थी और कुछ नगदी भी। इसी तरह संजीवनी थाने में गढ़ारामलीला मैदान निवासी शुभम पटेल ने शिकायत करते हुए बताया कि एक घर राजुल सिटी में है वहां पर कोई नहीं था इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर से आधार कार्ड और कुछ नगदी पर साफ कर दिया। सिहोरा पुलिस ने बताया कि मुकेश पटेल ने सूचना दी कि पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया हुआ था सुबह घर लौटा तो देखा दरवाजा टूटा हुआ था। कमरे के अंदर अलमारी बिखरी थी। अलमारी में रखे जेवर और नगदी गायब थे। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला कायम करते हुए तालाश शुरू कर दी है।