जबलपुरमध्य प्रदेश
डॉन बनने की फिराक में लहरा रहा था चाकू : घसीटते हुए थाने लेकर पहुंची पुलिस

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में डॉन बनने की चाहत में एक युवक चाकू लहराकर अपनी दहशत कायम करना चाहता था। लेकिन मोहल्ले वालों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और घसीटते हुए थाने लेकर पहुंची ।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आकश साहू पिता अशोक साहू बहना मोहल्ला गोरखपुर में चाकू लहरा रहा था और किसी वारदात को अंजाम देने की फिरार में था। जिसे गिरफ्तार कर चाकू बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है। इतना ही नहीं आरोपी पुराना बदमाश बताया जा रहा है, लिहाजा पुलिस आरोपी की कुंडली खंगाल रही है।