कटनीमध्य प्रदेश

डिजिटल एड क्रिएट कर फोर्ब्स में छाए कटनी के मोहित, 2016 से शुरू किया काम, बड़ी कंपनियों के एड तैयार कर सोशल मीडिया में हुए लोकप्रिय

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। डिजिटल एड क्रिएशन के क्षेत्र में कटनी के मोहित बलानी ने सारी दुनिया में तहलका मचा दिया है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वल्र्ड की प्रतिष्ठित मैगजीन फोब्र्स ने मोहित को अपने पेज पर जगह दी है। फोब्र्स पत्रिका हर साल सोशल मीडिया के नामी क्रिएटर्स की लिस्ट जारी करती है, जिसमें इंडिया के टॉप 100 क्रिएटर्स को जगह दी जाती है। मोहित का चयन इस लिस्ट की 85वी रैंक के लिए हुआ है। इंटरटेनमेंट के साथ टैक और अन्य पॉपुलर डिजिटल फील्ड से जुड़े नाम फोब्र्स में स्थान पाकर खुदको गौरवान्वित भी महसूस करते हैं। मोहित को टैक केटेगिरी में स्थान मिला है। उनका नाम 2023 की फोब्र्स लिस्ट में भी था।
मोहित की इस उपलब्धि पर शहर को नाज हैं। यशभारत के स्थानीय संपादक आशीष सोनी एवं संवाददाता आशीष रैकवार के साथ मुलाकात में उन्होंने बताया कि उन्हें सालों से मोबाइल पर विडियोज बनाने का शौक था। 2016 में जब उन्होंने देखा कि यूट्यूब में काफी लोग डिजिटल क्रिएशन के जरिए अपना करियर बना रहे हैं तो उन्होंने इस फील्ड में काम करना तेज कर दिया। इस टास्क को अपनाते हुए टैक का क्षेत्र चुना और कंपनियों के प्रोडक्ट्स के एड बनाने शुरू किए। उन्होंने अपने आईफोन 10 आर के जरिए इसी फोन का डिजिटल एड डिजाइन किया। इस एड को व्यूअर्स में जबरदस्त सराहना मिली और इसी के जरिए उनका सब्सक्राइबर बेस तैयार हो गया। मल्टीनेशनल कंपनियां उनके यूट्यूब एड्रेस पर जाकर उनसे अपने एड के लिए कॉन्टेक्ट करने लगी। मोहित के मुताबिक 1 मिनिट या कुछ सेकेंड्स के भीतर किसी प्रोडक्ट के सारे फीचर्स को सरल भाषा में एक्सप्लेन कर देने की चुनौती होती हैए किंतु इसी का नाम तो क्रिएशन है। 2022 तक वे अपने फोन, कैमरे और लाइट्स के जरिए अकेले ही यह सब कर रहे थे, लेकिन उन्होंने 2022 से अपने घर पर बकायदा पूरा स्टूडियो तैयार कर रखा है और एक टेक्निकल टीम उनके साथ काम करने लगी है। उन्होंने मोटोरोला और सैमसंग जैसी कंपनियों के एड तैयार किए हैं। यूट्यूब चैनल के साथ फेसबुक और इंस्ट्राग्राम के प्लेटफार्म पर उनके डिजिटल एड काफी पसंद किए जा रहे हैं। मोहित का कहना है कि आजकल के दौर में यह फील्ड बहुत सारे अवसरों को लेकर आई है। युवाओं को उस तरफ आना चाहिए। मोहित के प्रतिष्ठित व्यवसाई कृष्णा हार्डवेयर के संचालक बिहारी बालानी के पुत्र हैं। उन्हें बेस्ट क्रिएटर इन एज्युकेशन का अवार्ड भी मिल चुका है।

Screenshot 20241017 132226 WhatsApp2 1 Screenshot 20241017 132243 WhatsApp2 1 IMG 20241017 135101

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu