…जब पुलिस को देखकर जुआफड़ में मच गयी भगदड़ : 31 हजार रुपये जब्त, 13 आरोपियों को दबोचकर, 7 बाइक, मोबाइल किए जब्त

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के खेरमाई मंदिर के पास अलसुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 जुआडिय़ों को दबोचकर मात्र 31 हजार रुपये जब्त किए। पुलिस ने जैसे ही कार्रवाई की, जुआफड़ में भगदड़ मच गयी। जिसके चलते अनेक जुआरी मौके से भाग खड़े हुए। आरोपियों से पुलिस ने 7 बाइक और करीब 8 मोबाइल भी जब्त किए है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि देर रात सूचना मिली अधारतासल निर्भर नगर नेता कॉलोनी स्थित खेरमाई माता मंदिर के पास जुआफड़ जमा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर पुलिस ने दबिश दी तो आरेापी भाग खड़े हुए। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर भानू सतनामी, अब्दुल रसीद खान , सूरत चक्रवती , लक्ष्मण सोहेब, कमलदीप चौधरी, जाफर खान , मोहम्मद अंसारी, रोहित जैन, बाबर अली, अब्दुल जावेद, हसन मंसूरी सहित 13 आरोपियों को दबोच लिया।
किसी के फोन नहीं हुए रिसीव
कार्रवाई के दौरान अनेक जुआडिय़ों ने सफेदपोशों से पुलिस को फोन भी लगवाए। लेकिन कार्रवाई के दौरान पुलिस ने किसी के भी फोन रिसीव नहीं किए और आरोपियों से मोबाइल और बाइक जब्त की गईं।