जबलपुर में पूर्व पार्षदों ने कहा कुत्ते जैसी हालात हो गई: सीईओ से बात करते हुए वीडियो हुआ वायरल

जबलपुर, यशभारत।
जबलपुर कैंट क्षेत्र में व्याप्त भीषण पेयजल संकट को लेकर भाजपा मंडलों ने केंट बोर्ड कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीईओ अभिमन्यु सिंह के सामने शक्ति प्रदर्शन भी किया गया,कार्यकत्ताओंं में इतना आक्रोश था कि उन्होने ने सीईओ की घेराबंदी करते हुए जमकर खरीखोटी सुनाई, इस बीच एक पूर्व बोडज़् मेंबर (पार्षद ) का सब्र का बांध फूट गया। वे जन समस्याओं को गिनाते – गिनाते यह तक बोल गए कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हम पूर्व पार्षदों की स्थिति कुत्ते जैसी हो गई है।
इस घटनाक्रम के वीडियों सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है,दरअसल केंट बोर्ड सीईओ अभिमन्यु सिंह के कायज़्भार संभालने के उपरांत कैंट विधायक की मौजूदगी में सर्किट हाउस में एक बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें केंट के कुछ वार्डो में व्याप्त जल संकट को लेकर जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की बात कही थी।
भाजपाईयों का ऐसा आरोप है कि बैठक हुए करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी कैंट बोर्ड द्वारा जल संकट को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए,जिसके बाद आक्रोशित भाजपा पदाधिकारियों, पूवज़् पाषज़्दों ने बोडज़् गत् शुक्रवार 19 मई को केंट बोडज़् सीईओ के समक्ष शक्ति प्रदशज़्न करते हुए जमकर हंगामा मचाया। प्रदर्शन में भाजपा के पंडित अटल बिहारी मंडल एवं छत्रपति शिवाजी केंट मंडल के कायज़्कत्ताज़् शामिल थे।