जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में खप रहा उड़ीसा का गांजा : तस्कर को दबोचकर पुलिस ने 50 हजार का गांजा किया बरामद

जबलपुर, यशभारत। उड़ीसा से गांजा लेकर जबलपुर आए तस्कर को माढ़ोताल पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब आरोपी ग्राहक को माल की सप्लाई देने खड़ा था। आरोपी के पास से पचास हजार का गांजा और मोबाइल जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति दीनदयाल बस स्टेण्ड वासु होटल वाली गली में खड़ा है। जो बैग में मादक गांजा रखे है। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर विकास सेठी पिता अर्जुन सेठी 31 वर्ष निवासी एल आई छेंद थाना छेंद राउरकेला जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा को दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 5 खाकी पॉलीथीन के पैकेट में 4 किलो 450 ग्राम गांजा कीमती लगभग 50 हजार रूपये का होना पाया गया। साथ ही एक आईटेल कम्पनी का कीपेड मोबाइल जब्त करते हुये कार्रवाई की गई।