जबलपुर में कोलड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलकर दुष्कर्म कर छात्र ने बनाया वीडियो : ब्लेकमेल कर रहा था, पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के लार्डगंज में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां पड़ोसी बीकॉम के छात्र ने पहले तो महिला घुमाने का झांसा दिया और फिर अपने दोस्त के यहां ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसका वीडियो बनाकर महिला को ब्लेकमेल करने लगा। इतना ही नहीं छात्र महिला को वीडियो बायरल कर देने की धमकियां देते हुए संबंध बनाना चाहता था। जिसके बाद पीडि़ता रोते हुए थाने पहुंची। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, आरोपी छात्र को दबोच लिया है। जिससे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 34वर्षीय महिला ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाला 26 वर्षीय युवक बीकॉम का छात्र है। जिससे उसका पूर्व परिचय है। जिसने एक दिन शहर घुमाने की बात कहकर उसे अपने एक दोस्त के यहां ले गया और फिर कोलड्रिंक में नशे की गोलियां खिला दी। जब उसे होश आया तब घटना का पता चला।
….तो वीडियो कर दूंगा वायरल
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी छात्र ने उसके साथ जबरदस्ती की। जिसके बाद वह डरी सहमी थी। लेकिन उसके बाद छात्र ने बताया कि उसने पूरी घटना का वीडियो बना लिया है और अगर उसने आगे उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो वायरल कर देगा।
घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा
पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी छात्र की तलाश शुरु की गई। जिसके बाद मुखबिरों से पता चला कि आरोपी शहर छोड़कर बाहर भागने की फिराक में है। जिसके बाद मुस्तैद टीम ने आरोपी को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।