
जबलपुर यश भारत। मध्यप्रदेश में मतदान तिथि के परिवर्तन की मांग वाला एक पत्र सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित एवं प्रचारित किया जा रहा है। जिसे आधार बनाक मतदान तिथि में संशोधन की गलत एवं भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है।
इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत मध्यप्रदेश में मतदान की तारीख में कोई भी संशोधन नहीं किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन तिथि के अनुसार ही मध्यप्रदेश में 17 नवंबर 2023 को एक ही चरण में मतदान होगा।