जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में कोरोना की भयावह स्थितिः 9 माह पहले 6 हजार 42 केस थे अब एक माह में 4 हजार 717 केस हो गए

जबलपुर, यशभारत। कोरोना की दूसरी लहर से के मुताबिक तीसरी लहर में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या अभी तक ज्यादा सामने आई है। यह स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं। दरअसल 9 माह पहले 8 मई 2021 शनिवार में 6 हजार 42 कोरोना पाॅजीटिव केस थे जबकि उसकी तुलना की जाए तो जनवरी 2022 रविवार में 4 हजार 717 केस अभी तक सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि मई 2021 की तुलना में जनवरी 2022 में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है। इधर प्रशासन और मई और जनवरी के आंकड़ों को देखकर कोरोना संक्रमण से लड़ने और लोगों को बचाने के लिए प्रयास में जुटा है। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक 23 जनवरी को 5 हजार 213 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 910 नए संक्रमित मिले। वहीं 595 मरीज ठीक भी हुए।

आंकड़ों में थर्ड वेव जानलेवा नहीं
प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार मई 2021 में कोरोना की दूसरी लहर में 479 मरीजों की मौत हो चुकी थी अगर हम जनवरी 2022 मतलब इस माह की बात करें तो सिर्फ अभी तक एक मौत हुई। हालांकि निजी अस्पतालों में लगातार गंभीर मरीजों की मौत हो रही है और सभी कोरोना पाॅजीटिव आए हैं।

WhatsApp Image 2022 01 24 at 11.47.04
8 मई 2021 शनिवार को 946 केस पाॅजीटिव आए थे

8 मई 2021 शनिवार को 946 केस पाॅजीटिव आए थे
जबलपुर में तीसरी लहर में सबसे अधिक 910 केस 23 जनवरी रविवार को सामने आए। एक बुजुर्ग ने कोविड के चलते दम तोड़ा। बुजुर्ग गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। जिले में एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 717 पहुंच गई है। इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक संक्रमित दूसरी लहर में मई में 946 संक्रमित मिले थे।

दूसरों जिलों में भी स्थिति ठीक नहीं
प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां पर 24 घंटे के अंदर कोरोना के नए केस न मिले हो। सभी 52 जिलों में संक्रमित मिले हैं। 11 हजार 253 नए पॉजिटिव केस मिलाकर प्रदेश में एक्टिव केस 67 हजार 136 हो गए हैं। 5497 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे। प्रदेश में 1118 संक्रमित संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से 142 को आॅक्सीजन लगी है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button