जबलपुर खमरिया में सिरफिरे आशिक ने कि किशोरी के घर में बरसाए पत्थर: पूरा परिवार दहशत में, एक तरफा प्यार ने कराई हरकत
जबलपुर यशभारत। जबलपुर खमरिया में एक सिरफिरे आशिक की वजह से नाबालिग लड़की का पूरा परिवार रात भर दहशत में था। एक तरफा प्रेम करने वाले आशिक ने नाबालिग द्वारा प्यार ठुकरा देने पर उसके घर में जमकर पत्थर बरसाए।
पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दजज़् कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र में रहने वाली 16 वषीज़्य नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दजज़् कराई कि परम शर्मा नामक युवक स्कूल आते-जाते उसका पीछा करता था। परम ने किसी तरह लड़की के मोबाइल नंबर का जुगाड़ भी कर लिया और प्यार का इजहार करने लगा। नाबालिग ने उसे ऐसी हरकतें करने से मना किया तो परम छेड़छाड़ पर उतारू हो गया और जब इसके बाद भी बात नहीं बनी तो परम अपने दोस्त अंकू सोनकर को लेकर छात्रा के घर पहुंच गया दोनों ने मिलकर पहले तो उसे जातिगत रूप से अपमानित किया और फिर घर में पत्थर फेंकने लगे। काफी देर तक दहशत फैलाने के बाद बदमाश छात्रा सहित उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।