जबलपुर में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो घोड़े में सवार है
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश आज जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर जयराम रमेश का कहना है कि केंद्र सरकार इस सरकारी संस्थान का दुरुपयोग कर रही है। जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर यह तक कह डाला कि वो दो घोड़े में सवार है। एक घोड़ा ईडी है, तो दूसरा घोड़ा सीबीआई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब ईडी और सीबीआई से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के खिलाफ भी जांच करवानी चाहिए, जिसका की वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कई करोड़ रुपए का व्यापार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेमतलब और बिना कारण हमारे मुख्यमंत्री ईडी और सीबीआई के जरिए परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर अगर कार्रवाई होती है, तो वह सही है और जब भाजपा के नेताओं के वीडियो सामने आते हैं तो कहा जाता है किया है साजिश है। बीजेपी सरकारी एजेंसियों का जिस तरह से दुरुपयोग कर रही है,वो लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरा जनक है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश कहना है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं। लेकिन जब 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे तो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, तेलंगाना की जनता बीजेपी को जवाब देगी, और कांग्रेस को सभी राज्यों में स्पष्ट बहुमत मिलेगा। 2018 में बनी हुई सरकार गिराकर मध्य प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि जिन्होंने हमें धोखा दिया था, वह सभी सांप- कौवा सभी निकल गए हैं, और अब 2023 में जो हमारी सरकार बनेगी वह पूरे 5 साल तक चलेगी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सात केंद्रीय मंत्रियों के चुनाव लड़ने पर जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी घबराई हुई है, यही वजह है कि वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव लड़वा रही है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा कांग्रेस के विरोध में दिए गए बयान पर महागठबंधन बनने पर सवाल खड़े हो गए हैं। इन सवालों का जवाब देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि हमारा जो महागठबंधन बना है, वह लोकसभा चुनाव के लिए है ना कि विधानसभा। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे और भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केरल में हम सीपीएम के खिलाफ चुनाव लड़ते रहे हैं, और वह भी हमारे महागठबंधन के हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हम अलग-अलग लड़ेंगे लेकिन जब लोकसभा चुनाव होंगे तो हम सभी साथ में रहेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है कि पांच राज्यों में जो विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वह भाजपा वर्सेस कांग्रेस का है। इसलिए हमारा इस समय पूरा ध्यान भाजपा पर लगा हुआ है। हमारे केंद्रीय अध्यक्ष ने हाल ही में नीतीश कुमार जी से भी बात की है। इसलिए हमारे इंडिया महागठबंधन को लेकर किसी भी तरह का झगड़ा उठने का सवाल ही नहीं होता। जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हमने एक नारा भी तैयार किया है, जिसका नाम है “जुड़ेगा भारत- जीतेगा इंडिया” और इसको पूरा करने के लिए हम शत प्रतिशत वचनबद्ध भी हैं।