जबलपुर आरडीयू में रिटायर अनुभाग अधिकारी से वित्त विभाग के दो अफसरों ने मांगी 30 हजार की रिश्वत: कुलसचिव को शिकायत पहुंची

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में वित्त विभाग के दो अधिकारियों द्वारा रिटायर अनुभाग अधिकारी से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। कुलसचिव को भेजी गई शिकायत में रिटायर अधिकारी ने आरोप लगाया है कि वित्त विभाग के दोनों अधिकारियों ने भविष्य निधि और अन्य निधि की फाइल तब आगे बढ़ाने की बात कही जब उन्हें 30 हजार रूपए दिए जाएंगे। इधर कुलसचिव ने शिकायत पर जांच कराने की बात कही है।
शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त अनुभाग अधिकारी घनश्याम दुबे ने कुलसचिव को शिकायत भेजते हुए बताया कि भविष्य निधि सहित अन्य निधि का भुगतान नहीं हुआ है इसकी एक फाइल वित्त विभाग में है। इसके लिए वित्त विभाग में पदस्थ राजकुमार तिवारी और प्रेमप्रकाश पुरोहित से फाइल पास करने को कहा लेकिन दोनों के द्वारा रिश्वत के रूप में 30 हजार रूपए दिए जाने की मांग रखी गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि रिश्वत के पैसों के लिए अनेक बार दोनों अधिकारियों ने उससे संपर्क किया है।
बेटे को झूठे केस में फंसाने की कोशिश
रिटायर अनुभाग अधिकारी घनश्याम दुबे ने कुलसचिव को शिकायत में बताया कि वित्त विभाग में पदस्थ दोनों अधिकारियों को जब रिश्वत की रकम नहीं दी गई उन्होंने बेटे को झूठे केस में फंसाने की कोशिश की यहीं नहीं एक शिकायत थाने में दर्ज कराई।
जांच कराई जाएगी, दोषियों पर कार्रवाई होगी
कुलसचिव डॉक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि इस मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। रिटायर अनुभाग अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोप कितने सही है इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।