ग्वारीघाट में जनेऊ बनाने वाले वृद्ध की चाकू से गोदकर हत्या: कुत्ता घुमाने निकले थे, विर्सजन कुंड के पास मिली लाश
जबलपुर यशभारत। ग्वारीघाट के विर्सजन कुंड के पास आज शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 58 साल के वृद्ध की खून से लतपथ लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग को जांच में लिया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में वृद्ध की चाकुओं से हत्या करना सामने आया है। मृतक जनेऊ बनाने का काम करता था और रोजाना की तरह सुबह एक्टिवा गाड़ी से कुत्ते को घुमाने निकला था।
ग्वारीघाट पुलिस के अनुसार दुर्गा नगर भटौली निवासी प्रीतम रैकवार 58 वर्षीय रोजाना की तरह सुबह घर से अपनी एक्टिवा गाड़ी में कुत्ते के साथ निकला था। देर सुबह तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों को सूचना मिली कि विर्सजन कुंड के पास प्रीतम रैकवार की लाश पड़ी हुई है।
कुत्ता गेट में बंधा हुआ मिला
बताया जा रहा है कि मृतक घर के पालतू कुत्ते के साथ रोजाना सुबह घूमने निकलता था। घटना स्थल के कुछ दूर पर कुत्ता लोहे के गेट से बंधा हुआ मिला। संभवत:हत्या करने वाले आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद कुत्ते को बांधकर फरार हो गए। इधर पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। परिजनों से भी पूछताछ जारी है।