गोरखपुर में सिवनी के मजदूर ने लगाई फांसी, बरगी में चक्कर खाकर गिरे व्यक्ति की मौत
जबलपुर । बरगी थाना अतंर्गत ग्राम खुर्सी में चक्कर आने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। तो वहीं, गोरखपुर में आज रविवार को सुबह एक अधेड़ मजदूर ने घर की रसोई में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने दोनों ही मामले में मर्ग कायम कर, मामले जांच में लिए है।
बरगी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सगड़ा झपनी निवासी 55 वर्षीय बाबूलाल पटेल मजदूरी करने ग्राम खुर्सी रमाकांत बबरिया के खेत गए थे। मेड़ के पास बाबूलाल को अचानक चक्कर व पसीना आया और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
वहीं गोरखपुर के रामपुर चौधरी मोहल्ला में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब 46 वर्षीय राजू झारिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधेड़ मजदूरी करता था और मूलत: सिवनी का निवासी था। परिजनों ने जैसे ही आज अधेड़ को फांसी पर झूलता हुआ देखा तो उनके होश फाक्ता हो गए। पुलिस को फिलहाल अधेड़ के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच जारी है।