गोरखपुर में बाइक सवारों को बेलगाम ऑटो ने मारी टक्कर : युवक का खुल गया सिर, खून से रंग गई बाइक, 2 की हालत गंभीर

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के नर्मदा रोड चर्च गेट के सामने एक बेलगाम ऑटो ने बाइक सवार 3 युवकों को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक सवार हवा में दो फिट उछलकर रोड पर गिरे। इस दौरान बाइक चला रहा युवक का मस्तिष्क बाहर आ गया और खून अधिक बहने से बाइक खून से रंग गयी। हादसे में अन्य दो साथी युवक भी बुरी तरह घायल हो गए। पूरा मामला देर रात का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामले की पड़ताल जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा जाटव 20 साल पिता राजेश जाटव हनुमानताल का निवासी है। जो अपने दो साथियों के साथ घर जा रहा था। तभी गोरखपुर नर्मदा रोड चर्च गेट के पास एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में कृष्णा की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं अन्य दो साथियों की हालत गंभीर है। आनन फानन में दोनेां घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने युवक का शव पीएम हेतु भेजते हुए पूरा मामला जांच में लिया है।
ऑटो हुआ क्षतिग्रस्त, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
हादसे के दौरान ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे छोड़कर ऑटो चालक फरार बताया जा रहा है। घटना के दौरान राहगीरों ने तत्काल डायल 100 को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।