जबलपुरमध्य प्रदेश
गुटखा खरीदने गए युवक को घोंप दी चाकू : मरणासन्न छोड़कर आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। पनागर के ग्राम महगवां में आपसी रंजिश को लेकर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। पीडि़त पान के टपरे में गुटखा खरीदने गया था जहां दबंग ने पहले तो जमकर गालीगलौच की और फिर चाकू घोंप कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार जुगल चौधरी 28 वर्ष निवासी ग्राम महगवंा ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई राजेश चौधरी गांव के पान टपरे में गुटखा खरीदने गया था । वहंा पर गंाव का राजेन्द्र पटैल खड़ा था जो उसके भाई को देखकर अपमानित करते हुये गाली गलौज करने लगा, उसके भाई राजेश ने गालियां देने से मना किया तो राजेन्द्र पटैल ने चाकू से हमलाकर राजेश को लहूलुहान कर दिया। उसने एवं उसकी भाभी किरण चौधरी एवं अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो राजेन्द्र अपमानित करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।